प्रयागराज, फरवरी 17 -- प्रयागराज, संवाददाता। क्रेडिट कार्ड से लोन की किस्त का भुगतान लेने गए कर्मचारी को पीटकर लहूलुहान कर दिया गया। मामले में पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पूरामुफ्ती निवासी आशु शुक्ला ने आरोपियों के खिलाफ पूरामुफ्ती थाने में तहरीर दी है। बताया कि जब प्रार्थी 40 हजार रुपये का क्रेडिट कार्ड लोन की किस्त का भुगतान लेने ग्राहक संतोष कुमार के घर पहुंचा तो धमकाते हुए अभद्रता करने लगे। विरोध पर अन्य तीन चार लोगों के साथ लाठी डंडों से पीटने लगे। इस दौरान वहीं मेरा 20 हजार रुपये भी गिर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...