बस्ती, अप्रैल 30 -- बस्ती। कलवारी थानाक्षेत्र के कलवारी गांव में लोन की किस्त मांगने गए संग मारपीट की घटना सामने आई है। विवेक कुमार साहू निवासी बभनान थाना पैकोलिया ने तहरीर देकर बताया है कि वह एक फाइनेंस लिमिटेड में कार्यरत है। उनकी कंपनी से कलवारी निवासी अशोक ने लोन लिया था। बकाया किस्त लेने के लिए रविवार की शाम लगभग छह बजे उनके घर गया। आरोप है कि अशोक से किस्त मांगने पर अपशब्द कहते हुए मारापीटा। जान से मारने की धमकी भी दी। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...