पलामू, अगस्त 10 -- पाटन। प्रखंड के किसैनी गांव में 10 अक्तूबर को रेडक्रॉस सोसाइटी व सेसा के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविर लगाया जाएगा। कार्यक्रम का संयोजन रेडक्रॉस सदस्य राजेश्वर सिंह उर्फ राजू सिंह के संरक्षण में किया जा रहा है। शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर लोगों की आंखों की जांच कर जरूरतमंदों को निशुल्क चश्मा उपलब्ध कराएंगे। शिविर का लाभ अधिक से अधिक ग्रामीणों को मिले इसकी पहल की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब एवं असहाय लोगों को शहर जाकर आंख जांच करवाने में होने वाली परेशानी को देखते हुए पहल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...