देवरिया, अगस्त 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। एसपी विक्रांत वीर के निर्देश पर पुलिस के शिष्टाचार स्क्वाड ने रोडवेज की बसों में महिलाओं को जागरूक किया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने बताया कि अगर किसी भी संकट में आप हैं तो पुलिस को याद करें। पुलिस चंद मिनट में आपके पास होकर आपकी मदद करेगी। शिष्टाचार स्क्वाड में शामिल महिलाएं रोडवेज की बसों में सवार हुई और महिला सुरक्षा, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई को लेकर जागरूक की। महिला सिपाहियों ने बताया कि अगर किसी तरह की दिक्कत आए तो तत्काल महिला हेल्प लाइन 1090 या फिर यूपी 112 नंबर पर महिलाएं तत्काल काल करें। शिष्टाचार स्क्वाड की पुलिस लाइन में हुई समीक्षा देवरिया। पुलिस लाइन सभागार में शिष्टाचार स्क्वाड के कार्यों की मंगलवार को समीक्षा की गई। जिसमें वन स्टाप सेंटर की अध्यक्ष नीतू भारती व जन...