हरिद्वार, नवम्बर 10 -- डीएम मयूर दीक्षित की ओर से आयोजित जनसुनवाई में कुल 72 शिकायतें दर्ज की गईं। इनमें से 31 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित कार्यवाही के निर्देशों के भेजा। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी शिकायत को लंबित न रखा जाए और प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। कहा कि आमजन की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जनसुनवाई में इस बार अतिक्रमण, भूमि विवाद, राजस्व, विद्युत, सड़क और स्वच्छता से संबंधित सबसे अधिक शिकायतें दर्ज हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...