भभुआ, अप्रैल 23 -- एसपी ने कहा कि कैमूर पुलिस किसी भी विपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार व सक्षम है। हालांकि कैमूर में कभी इस तरह के हमले नहीं हुए हैं। फिर भी हम हर स्तर पर सतर्कता बरत रहे हैं। जानकार बताते हैं कि जिले के रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में जीआरपी व आरपीएफ द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कैमूर नक्सल प्रभावित रहा है। यहां कभी नक्सली व डकैत जरूर हुआ करते थे, पर आतंकी नहीं। हालांकि नक्सलियों व डकैतों की कार्रवाई भी गैरकानूनी ही होती थी। वह भी पुलिस पर हमला करते थे। हथियार लूट लेते थे। बम विस्फोट करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...