गाजीपुर, मार्च 5 -- गाजीपुर, कार्यालय संवाददाता। होली, नवरात्री, रमजान और ईद उल फितर को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के लिए केन्द्रीय पीस कमेटी की बैठक पुलिस लाइन सभागार में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा उपस्थिति में हुई। जिलाधिकारी ने पीस कमेटी के सदस्यों से थानों में आयोजित पीस कमेटी के बैठक का फीडबैक लिया गया। कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और मिलजुलकर त्योहार मनाएं। सभी सदस्यों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल जिला प्रशासन को बताए। साथ ही पीस कमेटी के सदस्य अपने क्षेत्र में शान्तिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली, नवरात्री रमजान एवं ईद उल फितर त्योहार मनाये। कोई भी समस्या किसी भी दशा में उत्पन्न नहीं होना चाहिए। जिलाधिकारी ने शहर से लेकर गांव तक की सफाई व्यवस्...