ललितपुर, दिसम्बर 4 -- ललितपुर। मिशन शक्ति फेज-05 अंतर्गत जनपद के थानों पर स्थापित मिशन शक्ति केन्द्र, एंटी रोमियो टीम बस अड्डों, बाजारों, पार्कों, स्कूलों व गांव-गांव अभियान चलाकर महिलाओं और बालिकाओं को जागरुक कर रही हैं। इस दौरान उनको सुरक्षा, आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता, यौन उत्पीड़न से बचाव की जानकारी दी जा रही है। बुधवार को मिशन शक्ति केन्द्र, एंटी रोमियो टीम ने महिलाओं को सुरक्षा, आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता के लिए प्रेरित किया। साथ ही यौन उत्पीड़न से बचाव व उसके खिलाफ आवाज उठाने, साइबर अपराध से बचाव के तरीके, महिलाओं व किशोरियों के कानूनी अधिकार, हेल्पलाइन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की। उन्होंने बताया कि आपात स्थिति में 1090 वूमेन पावर लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 112 पुलिस ...