अलीगढ़, सितम्बर 23 -- अलीगढ़। अकराबाद के गोपी के पास हुए हादसे में किसी ने बेटा खोया तो किसी ने भाई को खो दिया। जैसे ही हादसे की खबर मिली तो परिजन पोस्टमार्टम हाउस के लिए दौड़ पड़े। वहां परिचित व रिश्तेदार भी पहुंच गए। एक युवक दोस्तों के शव देख अचेत हो गया। आनन-फानन में साथियों ने उसके चेहरे पर पानी डाला। इसके कुछ देर बाद वह होश में आ सका। 0-बुझ गया घर का इकलौता चिराग हादसे में मृत देव परिवार में इकलौता बेटा था। पिता भाजपा के कार्यकर्ता हैं। बड़ी बहन तान्या शर्मा शहर के एक कालेज से पढ़ाई कर रही है। जैसे ही परिवार में मौत की खबर पहुंची तो परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया। हादसे से परिवार का इकलौता चिराग बुझ गया। 0-तीन भाई बहनों में बड़ा था अतुल मूलरूप से एटा के पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव नगला गूलर निवासी अतुल परिवार में तीन भाई बहनों में सबसे बड़...