सीतामढ़ी, जून 23 -- सीतामढ़ी,हिन्दुस्तान संवाददाता। कला -संगम एवं पं. चंद्रशेखर धर शुक्ल साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को डुमरा स्थित स्वच्छता प्रौद्योगिकी उद्यान में सम्मान समारोह, विचार गोष्ठी सह कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला लेखा पदाधिकारी प्रियरंजन राय के संयोजकत्व में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कल्याण पदाधिकारी सुभाष चन्द्र राजकुमार ने की व संचालन गीतकार गीतेश ने किया। मुख्य अतिथि बिहार गृह रक्षा वाहिनी के डीएसपी गौतम कुमार मौजूद थे। मौके पर सर्जन डॉ. विकास कुमार एवं फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. सुनील सुमन को संस्थान द्वारा अंग-वस्त्र, पुष्प-गुच्छ एवं पुस्तक देकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं में ग्रामीण चिकित्सक राष्ट्रीय मंच के प्रभारी अध्यक्ष डॉ. रामा शंकर सिंह, मुरादपुर पंचायत के मुखिया संजीव कुम...