बरेली, अगस्त 27 -- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों की एक बैठक मंगलवार को माडंलिक मंत्री मुकेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में यू-डायस पोर्टल पर विद्यालयों का कार्य पूर्ण न होने की स्थिति में जिले के 434 विद्यालयों के पूरे स्टाफ का वेतन रोकने के बीएसए के आदेश पर चर्चा हुई। इसे लेकर बीएसए से संगठन के पदाधिकारियों ने वार्ता करनी चाही, लेकिन नहीं हो सकी। जिलाध्यक्ष शिवस्वरूप शर्मा ने बताया कि 27 अगस्त को बीएसए से वार्ता की जाएगी। किसी भी अध्यापक का वेतन नहीं रोकने दिया जाएगा। किसी को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। रोहित सिहं जिलामंत्री, अजरार हुसैन आगा कोषाध्यक्ष, बनवारी लाल अध्यक्ष मझगवां, विशेष गंगवार अध्यक्ष शेरगढ़, देव कुमार पटेल अध्यक्ष बिथरी चैनपुर, अनुज शर्मा अध्यक्ष रामनगर, अमित सिहं अध्यक्ष आलमपुर, विजय...