जौनपुर, नवम्बर 25 -- जिले में अच्छे उत्पादन करने वाले किसानों को हर साल 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह जयंती पर सम्मानित किया जाता है। इसके लिए खरीफ और रबी फसलों की उपज के आधार पर प्रतियोगिता कराई जाती है। जिला स्तर पर सबसे ज्यादा उपज लेने वाले 36 किसानों को सम्मान, प्रशस्ति पत्र और सात हजार तथा पांच हजार रुपये के पुरस्कार दिए जाते हैं। आत्मा योजना के उप परियोजना निदेशक डॉ. रमेश चंद्र यादव ने बताया कि इस साल होने वाले किसान सम्मान दिवस के लिए किसानों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है। कहा कि महिला किसान, प्राकृतिक खेती करने वाले किसान और मिलेट्स की खेती करने वाले किसान भी 30 नवंबर तक कृषि भवन में अपना पंजीकरण कर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...