देवरिया, नवम्बर 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। चीनी मिल चलाओ संघर्ष समिति का बैतालपुर चीनी मिल चलाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना सोमवार को जारी रहा। समिति के अध्यक्ष बृजेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि कृषि प्रधान देश के अन्नदाता किसान अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं, लेकिन सरकार के कानों में जू नहीं रेंग रहा है। मुख्यमंत्री जनसभा में 2019 से लगातार चुनावी घोषणा में बैतालपुर चीनी कंपलेक्स लगाने का घोषणा कर रहे हैं। बैतालपुर चीनी मिल चलाने को किसान सड़क पर तथा गांव में प्रचार प्रसार कर लंबा आंदोलन करने की तैयारी कर रहे हैं। वेद प्रकाश, विकास दुबे, राजकुमार, कृष्णा राज, मंगल सिंह, ब्रह्मानंद चौहान, राज बसंत विश्वकर्मा, विनोद पति त्रिपाठी, महंत बजरंगी दास, श्रीराम पांडेय आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...