बगहा, नवम्बर 29 -- बेतिया। सिरिसिया थाना के चरगाहा निवासी किसान विश्वनाथ प्रसाद से बाइक सवार दो अपराधियों ने 95 हजार रुपये छीन लिए। घटना तब घटी जब विश्वनाथ प्रसाद एसबीआई के उज्जैन टोला स्थित शाखा से पैसा निकालकर बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विश्वनाथ प्रसाद की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है। घटना में शामिल अपराधियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस सूत्रों के अनुसार विश्वनाथ प्रसाद 25 नवंबर को एसबीआई उज्जैन टोला से पैसा निकालकर मोहर्रम चौक होते हुए बस स्टैंड जा रहे थे। उसी दौरान एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति उनके पास पहुंचे और उनका नाम लेकर कहा कि चलिए आपको बस स्टैंड छोड़ दे रहे हैं। विश्वास में आकर विश्वनाथ प्रसाद दोनों के साथ बाइक पर बैठ गए। उसके बाद दोनों अपराधियों ने जान मारन...