मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 4 -- मुरौल। इटहा गांव में बुधवार की रात सकरा पुलिस ने छापेमारी कर राहुल कुमार को गिरफ्तार किया है। युवक पर द्वारिकापुर निवासी किसान अखिलेश राय से मारपीट कर एक लाख 75 हजार रुपए छीनने का आरोप है। मामले को लेकर किसान ने मार्च 2025 को थाना में केस दर्ज कराया था। किसान ने पुलिस को बताया था कि वह आलू बेचकर घर लौट रहा था, तभी इटहा नाहर के पास उसके साथ घटना को अंजाम दिया गया था। सकरा थानेदार सुखबिंदर ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...