पटना, अगस्त 25 -- सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार मंगलवार को किसान सहकारी चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। पटना के दीप नारायण सिंह क्षेत्रीय सहकारी प्रबंध संस्थान, पटना में कार्यक्रम होगा। विभागीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए नुक्कड़ नाटक, एलईडी युक्त प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। किसानों और पैक्स सदस्यों तक विभागीय योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के लिए यह पहल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...