गोंडा, सितम्बर 21 -- गोण्डा, संवाददाता। उप्र किसान सभा की ओर से आगामी 11 अक्तूबर जिले में किसान सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। जिसमें 18 जिलों के किसान अपनी प्रमुख समस्याओं को उठाएंगे। संगठन के जिला कौसिंल की रविवार को हुई बैठक में इसकी रणनीति तैयार की गई है। जिसमें किसानों के अहम मुद्दे खाद बिजली, सिंचाई व सब्सिडी आदि उठाए जाएंगे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दीनानाथ त्रिपाठी और संचालन महामंत्री अरुण त्रिपाठी ने किया। उन्होने मुख्य रुप से किसानों की समस्याओं पर चर्चा की। बैठक में खरीफ फसल के दौरान खाद की कालाबाजारी, रबी फसल के दौरान पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज उपलब्धता बनी रहे, इन समस्याओं को लेकर सम्मेलन में विचार किया जाएगा। सम्मेलन में अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन क्षीर सागर, प्रांतीय अध्यक्ष इम्तियाज वेग, प्रांतीय महामंत्री ...