हल्द्वानी, अगस्त 2 -- - विधायक बंशीधर भगत व सांसद अजय भट्ट की मौजूदगी में किसानों ने देखा पीएम मोदी का लाइव संदेश हल्द्वानी,संवाददाता। विकासखंड कार्यालय में शनिवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक बंशीधर भगत ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद अजय भट्ट मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसान सम्मान निधि की किस्तों के हस्तांतरण का सीधा प्रसारण किसानों और अधिकारियों ने देखा। सांसद ने किसानों को इस आर्थिक सहायता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य कृषि अधिकारी रितु टमटा ने बताया कि यह आयोजन जिले के आठ विकासखंडों में उद्यान, पशुपालन, डेयरी एवं सहकारी समितियों के सहयोग से किया गया। इस मौके पर संयुक्त निदेशक...