देवरिया, फरवरी 25 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। कृषि विज्ञान केंद्र मल्हना में सोमवार को किसान सम्मान निधि का सीधा प्रसारण हुआ। जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार के भागलपुर से आयोजित कार्यक्रम के दौरान किसान सम्मान निधि की १९ वीं किस्त का हस्तांतरण सीधे किसानों के खाते में किया गया। जिसका सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में किसानों की मौजूदगी में किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने 9.8 करोड़ किसानों के खाते में 22 हजार करोड़ से ज्यादा रुपए किसानों के खाते में हस्तांतरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनाओं को राष्ट्र के लिए समर्पित किया। इसके साथ ही उन्होंने देश में 10000 एफपीओ को समर्पित किया और बताया कि एफपीओ केवल एक संगठन नहीं बल्कि किसानों के विकास का रास्ता भी है। प्र...