हाजीपुर, नवम्बर 19 -- महुआ, एक संवाददाता खेतों में उर्वरक की मात्रा और उन्नत बीज डालकर उत्पादन में क्रांति लाने के लिए किसान मित्र समूह को प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को यहां नगर परिषद के तरौरा पैक्स पर दिया गया। जिसमें पांच दर्जन से अधिक किसान शामिल हुए। प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उक्त पैक्स के संयोजक अरविंद कुमार सिंह के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें महुआ कृषि कार्यालय से पहुंचे प्रकाश चंद्र, इफको के मार्केटिंग ऑफिसर सुरुचि कुमारी, क्षेत्रीय पदाधिकारी जावेद अख्तर, डॉ रमेश कुमार, आईटी विभाग के तनवीर हसन आदि ने किसानों को नैनो डीएपी, यूरिया और जिंक से संबंधित जानकारी दी। धन्यवाद ज्ञापन अरविंद कुमार सिंह के द्वारा किया गया। महुआ 04- महुआ के तरौरा पैक्स पर किसान मित्र समूह को प्रशिक्षण देते कृषि विशेषज्ञ।

हिंदी हि...