जहानाबाद, सितम्बर 19 -- जहानाबाद, निज संवाददाता किसान हित के बात को लेकर जिला मुख्यालय के नगर भवन में शनिवार को बिहार किसान समागम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर किसान संगठनों द्वारा विभिन्न गांव का दौरा कर कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की गई है। कार्यक्रम की सफलता में जुटे किसान संगठन के मिथिलेश कुमार, अधिवक्ता सत्येंद्र कुमार , अधिवक्ता आशुतोष कुमार, मगही जी मदन शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिले के अमैन ,आलमपुर, गोनावां,चैनपुरा, नवगढ़, कुंडीला, नौगढ़, कोसडिहरा, लरसा,कसई, लखापुर, धाना डिहरी, नोआवां, श्री विगहा, इब्राहिमपुर आदि गांव का दौरा कर किसानों को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया है। किसान समागम में बिहार के संयुक्त किसान संगठन से जुड़े 30 किसान संगठनों की भागीदारी होगी। किसानो की मांगों का ...