फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 23 -- कायमगंज, संवाददाता मंगलवार को भाकियू भानू गुट के दर्जनों पदाधिकारी तहसील में पहुंचे। किसान नेताओं ने कहा प्रदेश में शिक्षा का निजीकरण हो गया है और निजी स्कूल मनमाने ढंग से फीस, ड्रेस, किताबों व अन्य सामान के नाम पर अभिभावकों से वसूली कर रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाओं का हाल और भी चिंताजनक बताया गया। प्राइवेट अस्पताल मरीजों से भारी भरकम बिल वसूलते हैं। उन्होंने कहा पुलिस थानों में अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है, पीड़ितों की सुनवाई नहीं होती और मुकदमे दर्ज नहीं किए जाते। इसके अलावा, गांव भगौतीपुर में सरकारी जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कर लिया गया है, लेकिन शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसके अलावा कायमगंज की पुरानी चीनी मिल के नवीनीकरण और उसकी पेराई क्षमता बढ़ाने की मांग की गई। इस ...