देवरिया, अक्टूबर 6 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। आंधी और बारिश से किसानों की फसल को हुई भारी क्षति तथा जलभराव की समस्या के आकलन और क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर किसान सभा का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि एवं तहसीलदार अश्विनी कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि बरसात और आंधी से गन्ना, धान और केले की फसल बुरी तरह प्रभावित हुई है। इसके साथ ही विशुनपूरा और बड़कागांव के बीच स्थित तालाब में चारों ओर से हाईवे निर्माण हो जाने के कारण बरसात का पानी अब नाले से गंडक नदी की ओर नहीं जा पा रहा है। नाले को बंद किए जाने से क्षेत्र में भारी जलभराव हो गया है, जिससे धान की फसल डूब चुकी है और आगामी रबी की सैकड़ों एकड़ बुआई भी प्रभावित होगी।किसान नेताओं ने तत्काल पानी निकासी की व्यवस्था करने और बंद नाले पर पुलिया निर्माण...