भागलपुर, फरवरी 24 -- बिहार राज्य किसान सभा का 20वां सम्मेलन रविवार को बिहपुर प्रखंड के बभनगामा में संपन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्य सचिव मंडल सदस्य सह जिला संयोजक निरंजन चौधरी ने कहा कि 25 फरवरी को भागलपुर जिला सम्मेलन और तीन से पांच मार्च तक मोतिहारी में राज्य सम्मेलन होना निश्चित है। वहीं निवेदन चौधरी, वशिष्ठ नारायन चौधरी, जयशंकर प्रसाद सिंह आदि ने कहा, अंचल सम्मेलन में किसानों की समस्या और उसके हल के अलावा किसान हित और विकास से संबधित मुद्दे पर चर्चा हुई। किसानों ने सरकार से मांग की कि किसान के उत्थान और विकास के लिए क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करे। जिससे न सिर्फ किसानों की स्थिति सुधरेगी, बल्कि मजदूरों का पलायन भी रूकेगा। अंचल सम्मेलन की अध्यक्षता मंसूर आलम और संचालन राकेश कुमार सिंह ने किया। सम्मेलन में 1...