नोएडा, मई 11 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। किसानों पर दर्ज मुकदमा वापस लिए जाने, 10 फीसदी आबादी भूखंड आदि मांगों को लेकर किसान संघर्ष मोर्चा द्वारा 29 मई को बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। यह निर्णय रविवार को जैतपुर स्थित किसान सभा के जिला कार्यालय पर हुई बैठक में लिया गया। बता दें कि यह आंदोलन पूर्व में 19 मई को प्रस्तावित था। वहीं इस दौरान पहलगाम की घटना में मारे गए निर्दोष लोगों एवं युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। किसान संघर्ष मोर्चा की प्रमुख मांगों में आंदोलन किसानों पर दर्ज मुकदमा वापस लिए जाने, 10 फीसदी आबादी भूखंड का अधिकार, नई भूमि नीति को लागू करने, सर्किल रेट में वृद्धि, रोजगार नीति बनाने और भूमिहीनों को दुकान आवंटित करना आदि शामिल है। किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ़ रूपेश वर्मा ने कहा कि किसानों क...