फतेहपुर, मई 20 -- फतेहपुर। किसान संगठन ने विभिन्न समस्याओं को लेकर हल्ला बोला। अवैध कब्जा को हटाने और मानकविहीन कार्य की जांच कराने का मुद्दा छाया रहा। किसानों ने आवाज बुलंद करते हुए समस्याओं को जल्द हल कराने की मांग रखी है। खागा के शोहदमऊ ग्राम पंचायत में भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी की महापंचायत आयोजित हुई। जहां पर बुदवन से प्रेमनगर मार्ग पर भारी वाहन की रोक के बावजूद वाहनों के गुजरने पर नाराजगी जताई, पानी टंकी के रुके कार्य को शुरू कराने, पुरवा रहिमुआपुर से नगर पटरी तक जर्जर हाईटेंशन तार बदलने, सात माह से रुके इण्टरलॉकिंग बनवाने, शोहदमऊ के प्रेमनगर बाजार की खस्ताहाल सड़क बनवाने, मोहम्मदपुर गौती में भूमाफियाओं द्वारा तालाब, ग्राम समाज की भूमि पर किए गए कब्जों को हटवाते हुए कारवाई की मांग रखी। साथ ही। मोहम्मदपुर गौती के किसान अवधे...