मथुरा, दिसम्बर 10 -- सरकारी एंबुलेंस को धक्का देकर किया स्टार्ट, वीडियो वायरल मथुरा। महर्षि दयानन्द सरस्वती जिला अस्पताल में मरीज को ले जाने को तैयार एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई। धक्का देकर इसको स्टार्ट किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बुधवार को जिला अस्पताल की इमरजेंसी के बाहर आधुनिक एंबुलेंस (एएलएस) सेल्फ स्टार्ट नहीं हुई। बताया गया कि यह एंबुलेंस किसी मरीज को लेकर जाने को तैयार थी। एंबुलेंस स्टार्ट नहीं हुई तो चार-पांच लोगों को एकत्रित किया गया और इसमें धक्का लगवाया गया। धक्का लगने पर एंबुलेंस स्टार्ट हुई। वहां मौजूद काफी संख्या में लोग इसको देख रहे थे। इसकी वीडियो किसी ने बना ली और सोशल मीडिया पर डाल दी। सीएमएस डाक्टर नीरज अग्रवाल के अनुसार इसकी जानकारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...