हापुड़, नवम्बर 10 -- किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने क्षेत्र के गांव बागड़पुर में विकास कार्यों में लापरवाही करने और बेहतर विकास न करने का आरोप लगा धरना दिया। इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन देकर गांव में विकास कार्यों को कराने की अपील की। संगठन के जिला उपाध्यक्ष मनीष चौहान ने बताया कि जब से उनके ग्राम बागड़पुर में प्रधान निर्वाचित हुई है, तब से गांव में किसी भी प्रकार का कोई विशेष कार्य ग्राम के विकास के लिए नहीं किया गया है। जबकि सरकारी ऐप मेरी पंचायत नामक ऐप से सभी ग्रामवासियों को जानकारी मिली है कि ग्राम के विकास के लिए ग्राम प्रधान ने लाखों की राशि निकाली हुई है। वास्तविक रुप से इस निकाली हुई धनराशि को ग्राम विकास मे उपयोग न करके अपने निजी कार्य में इस धनराशि का उपयोग किया गया है। वहीं गऊशाला में उपस्थित गौवंश को सड़ा गला चारा खिलाया ...