गोड्डा, नवम्बर 6 -- गोड्डा एक प्रतिनिधि आत्मा सभागार संयुक्त जिला कृषि भवन गोड्डा में गूरवार को फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना अंतर्गत किसान वैज्ञानिक अंतर मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी अभिजीत शर्मा, कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ रवि कुमार, कृषि निरीक्षक प्रमोद कुमार झा एवं विभिन्न प्रखंडों से आए हुए कृषकों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को आरंभ किया गया। सर्वप्रथम जिला कृषि पदाधिकारी संबोधन करते हुए उक्त कार्यक्रम के संबंध में एवं आज की परिस्थिति में कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डाला गया है। इनके द्वारा मिट्टी नमूना जांच बीज उपचार एवं मौसम पूर्वानुमान के संबंध में विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम का आगे बढ़lते हुए वरीय वैज्ञानिक द्वारा किसानों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए रबी फसलों की स...