जौनपुर, नवम्बर 26 -- जिला उद्यान अधिकारी डॉ.सीमा सिंह राणा ने कहा कि किसान कृषि भवन परिसर स्थित उद्यान कार्यालय में पहुंचकर विभिन्न सब्जियों का नि:शुल्क बीज प्राप्त कर लें। बीज लेने वाले किसान अपना पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, खतौनी और बैक पासबुक की छाया प्रति साथ लेकर आएं। उन्होंने बताया कि एक से दो बीघे तक बुआई करने के लिए बीज प्राप्त कर सकते हैं। बीज वितरण शुरू कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...