मुजफ्फर नगर, मई 23 -- बिजलीघर में भारतीय किसान यूनियन (भानू) के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बिजलीघर में ग्रामीणों एवं किसानों द्वारा घरना प्रर्दशन किया गया है। मामेश ठाकुर जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगरनगर के नेतृत्व में देर शाम तक बिजलीघर निराना में चल रहा है। इस बिजलीघर के अन्तर्गत गांव निराना, बहादरपुर खेडी विरान, सिखेडा आदि गांव आते हैं। इस क्षेत्र में ज्यादातर किसान और मजदूर के रहते हैं। आरोप है कि बिजलीघर जेई एवं समस्त स्टाफ द्वारा क्षेत्र में अपना आंतक बना रह रहे हैं। आरोप है कि क्षेत्र की गरीब जनता से झूठे मुकदमे का डर दिखाकर उगाही कर रहे हैं । जिससे जनता इन लोगों सेबहुत परेशान हैं। इसलिए भाकियू (भानू) क्षेत्र की जनता की समस्याए जल्द से जल्द निस्तारण.करने की मांग करता है। धरने पर कृष्णा पुन्डीर जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र बिडला, ...