सहारनपुर, मई 16 -- आरटीओ कार्यालय में धरना देकर सरकारी कार्यालय में बाधा डालने के आरोप में थाना जनकपुरी पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन बेदी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने छह अज्ञात आरोपियों की भी पहचान कर ली है, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि 24 अप्रैल को भारतीय किसान यूनियन (बेदी ) के तत्वावधान में ई-रिक्शा चालकों ने तय रूटों में संशोधन की मांगों को लेकर आरटीओ कार्यालय के बाहर धरना दिया था। इससे आवागमन बाधित हो गया था और कार्यालय के कार्य करने में कर्मचारियों को दिक्कत उठानी पड़ी थी। इस मामले में एआरटीओ प्रशासन महेंद्र बाबू गुप्ता ने थाना जनकपुरी में यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल बेदी व कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच के बाद यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल...