बहराइच, मार्च 10 -- बाबागंज। ब्लाक नवाबगंज मुख्यालय पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने किसानों की पांच सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक की। जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। बजरंग कुमार पटेल ने बताया कि रुपईडीहा रोड पर चेतराम पुरवा के पास हाईमास्ट लाइट लगवाने, नवाबगंज के सहकारी समितियों पर लगे हुए इंडिया मार्का हैंडपंप को ठीक करवाने, उमरिया गांव में विवादित भूमि पर कब्जा हटवाए जाने, बाबागंज- मल्हीपुर रोड पर दशरथ पुरवा तक सड़क पर पुलिया बनवाने मांगों को लेकर खण्ड विकास कार्यालय के जेई मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा। राम विलास पाठक, कैलास नाथ वर्मा, रामगोपाल वर्मा, खरंगी प्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...