जौनपुर, फरवरी 16 -- बदलापुर। किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने शनिवार कोसात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार यादव की अध्यक्षता में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे किसानों ने ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि क्षेत्र के राजापुर रुखार गांव में बने सामुदायिक शौचालय की मरम्मत, प्रत्येक गांव में जर्जर चक मार्गो का जीर्णोद्धार, पात्र व्यक्तियों को राशन कार्ड मुहैया कराया जाए, मधुपुर में बंद सहकारी समिति चालू करने और किसान सम्मान निधि दो हजार से बढ़ाकर 12 हजार किए जाने की मांग की। इस अवसर पर निर्मला, मालती, राजनाथ, शंकर, बड़ेलाल यादव आदि लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...