प्रयागराज, मई 21 -- भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति की ओर से 26 मई को मुंडेरा मंडी के किसान भवन में मानसिक पंचायत आयोजित की जाएगी। जिला अध्यक्ष विनोद दिनकर की अगुवाई में लगने वाली पंचायत में संगठन को मजबूत बनाने पर चर्चा की जाएगी। मंडल अध्यक्ष जलन्धर सिंह पटेल ने बताया कि इस मौके पर हरिद्वार में चार जून से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय चिंतन शिविर की रूपेरखा तय की जाएगी। चिंतन शिविर में राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश यादव, तारकेश्वर नाथ यादव, राष्ट्रीय प्रवक्ता सत्येंद्र मौर्य शामिल कार्यकर्ताओं के साथ शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...