गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद। किसान सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अवनीत पंवार की अगुवाई में हरिद्वार से चली किसान यात्रा मंगलवार को गाजियाबाद पहुंच गई। यात्रा मनन धाम के पास ठेहरी है। किसान सुबह दिल्ली के लिए रवाना होंगे। 17 सितंबर को हरिद्वार से दिल्ली संसद भवन तक पैदल यात्रा का आह्वान किया था। किसानों की मांग है कि गन्ने का भाव 500 रुपये कुंतल किया जाए। इसके अलावा अन्य मांग हैं जिन्हें जल्दी पूरा कराया जाए। गाजियाबाद से गौरव यादव, अभिषेक डागर, गौरव चौधरी, आशीष चौधरी, राकेश नागर और अंकित गाजियाबाद से यात्रा में शामिल हुए। यात्रा आज सुबह दिल्ली के लिए रवाना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...