पिथौरागढ़, जनवरी 6 -- मुनस्यारी। किसान मोर्चे के प्रदेश मंत्री भगत वाछमी का पहली बार क्षेत्र में पहुंचने पर स्वागत हुआ। मंगलवार को बिर्थीफॉल में भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से प्रदेश मंत्री भगत का स्वागत किया। किसान मोर्चे के प्रदेश मंत्री भगत ने कहा कि किसानों के हित में वह पहले से संघर्षरत रहे हैं। पहाडी उत्पादों को बढ़ावा व किसानों को आर्थिक तौर से मजबूत करने का वह कार्य करेंगे। इस दौरान तल्ला जोहार मंडल अध्यक्ष भवान मेहरा,कमल कोरंगा,मनोज राणा,कुंवर राणा,अजय दसौनी,गुलशन मेहता,चंद्र देवली सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...