मोतिहारी, नवम्बर 23 -- तुरकौलिया। प्रखंड क्षेत्र के राजाराम पुल गांव में एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रगतिशील किसान सुगंबर सिंह के दरवाजे पर हुआ, जिसका उद्धघाटन बीएओ हिमांशु कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस गोष्ठी का उद्देश्य था कि किसानों को आधुनिक और जलवायु अनुकूल खेती करने के बारे में जागरूक करना। ताकि वे बदलते मौसम और कृषि परिस्थितियों में अच्छी उपज प्राप्त कर सकें। बीएओ ने कहा कि जलवायु परिवर्तन का कृषि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में किसानों को दलहन, तेलहन और मोटे अनाज जैसे टिकाऊ फसलों को अपनाना चाहिए। कम पानी खर्च पर भी पैदावार अच्छी हो। उन्होंने मिलेट आधारित खेती पर भी जोर दिया। वहीं सहायक तकनीकी प्रबंधक राजेश कुमार ने बिहार सरकार से संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया। एटीएम गौरव नारायण व अन...