सीतापुर, सितम्बर 19 -- गोंदलामऊ, संवाददाता। सहकारी समिति रामगढ़ में सट्टा प्रदर्शन मेले का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिदिन किसानों ने अपनी समस्याएं दर्ज कराईं। मेले के चैथे दिन क्षेत्र के 38 गन्ना किसानों ने शिकायतें दर्ज कराई। जिनमें से 19 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। विकासखण्ड गोदलामऊ क्षेत्र के अंतर्गत रामगढ़ गन्ना विकास परिषद किसान मेले में 10 काउंटर लगाकर किसानों की समस्याएं सुनी जा रही हैं। अधिकांश किसानों ने गन्ने के रकबे के गलत सर्वे की शिकायत की। किसान मनोज कुमार,सुल्तानपुर के किसान कृष्ण प्रताप ,शैल कुमारी संदना से श्रीराम लालपुर भेलांवा , राज कुमारी सुरेन्द्र सिंह मुरहाडीह, रामवती कोरौना, रानी मुरली मनोहर आदि गन्ना किसानों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। किसानों ने गन्ना सर्वे व जमीन फीड न होने की बात बताई। ज्येष्ठ गन्ना निरीक...