भागलपुर, दिसम्बर 20 -- किसान मेले का डीएम ने किया उद्घाटन भागलपुर। शनिवार को जिला कृषि कार्यालय परिसर में किसान मेला लगा। दो दिवसीय इस मेले का उद्घाटन डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने किया। मेले में शिरकत कर रहे किसानों को कृषि संबंधी प्रशिक्षण दी गई तो वहीं किसानों एवं कृषि उत्पादों से जुड़ी कंपनियों के स्टाल भी लगे हुए थे। उद्घाटन के बाद मेले का निरीक्षण डीएम ने किया और कृषकों से उनके उत्पादित सब्जियों आदि के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी प्रेमशंकर प्रसाद, आत्मा भागलपुर के उप निदेशक प्रभात कुमार सिंह आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...