गढ़वा, मई 30 -- भवनाथपुर। प्रदेश कमेटी के आह्वान पर प्रखंड के सभी किसान मित्र अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए। उसकी सूचना प्रखंड के किसान मित्रों ने प्रभारी कृषि पदाधिकारी व प्रखंड तकनीकी प्रबंधक को पत्र लिखकर दिया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि कृषक मित्रों को प्रोत्साहन राशि एक हजार प्रति माह है। यह सम्मानजनक नही है। उसके बावजूद पिछले कई माह से किसान मित्रों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिल पाया है। कृषक मित्रों का प्रोत्साहन राशि सम्मानजनक हो। मौके पर अनुज पाठक, सुनील राम, सुनील राउत, प्रेम यादव, पंचम साह, राजेंद्र यादव, भानु प्रताप साह, दीपक लाल जायसवाल उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...