जामताड़ा, अक्टूबर 12 -- किसान मित्रों की हुई बैठक नारायणपुर,प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय नारायणपुर के सभाभवन में शनिवार को किसान मित्रों की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीटीएम सीमावती सिंह ने किया। इस बैठक में उन्होंने किसान मित्रों से कई बिन्दुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस बैठक के माध्यम से दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना कार्यक्रम का शुभारंभ को ऑनलाइन देखकर योजना की जानकारी हासिल किया। मौके पर बीटीएम सीमावती सिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लाए गए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना किसानों के हित को देखकर लाया गया है। इस योजना से किसानों को काफी लाभ मिलेगा। मौके पर राजेंद्र प्रसाद सिंह, नरेश सोरेन, मोहम्मद महफूज, सहादत अली, मोफीज अंसारी, गणेश मंडल, परे...