समस्तीपुर, दिसम्बर 18 -- ताजपुर। अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर कृषि एवं प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। इसके पूर्व बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अपने अपने हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर राजधानी चौक से जुलूस निकाला। जुलूस नारेबाजी करते हुये प्रखंड परिसर स्थित कृषि कार्यालय पर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही देर तक नारेबाजी करते रहे। कृषि पदाधिकारी युगल प्रसाद मेहता के बुलावे पर 15 सूत्री मांगपत्र सौंपकर अविलंब कार्रवाई करते हुए कृत कारवाई से अवगत कराने की मांग की गयी। इसके बाद जुलूस पुन: नारेबाजी करते हुए प्रखंड कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। न: प्रतिनिधिमंडल ने 15 सूत्री स्मार-पत्र बीडीओ को सौंपकर कार्रवाई की मांग की। जिसमें मोथा तुफान में बर्बाद हुए फसल...