गिरडीह, जून 29 -- डुमरी, प्रतिनिधि। झारखंड एकता किसान मजदूर यूनियन द्वारा अनुमण्डल कार्यालय परिसर स्थित किसान भवन में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आये लोगों ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिया। जनता दरबार में मनरेगा में काम मांगने के 45 आवेदन, बिजली से संबंधित 2 आवेदन, जॉब कार्ड बनाने के 8 आवेदन एवं जमीन से संबंधित एक आवेदन आये। यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष गंगाधर महतो ने बताया कि जिन जिन विभागों से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए हैं उसे संबंधित विभाग को सौंप कर यूनियन उसका समाधान कराने का प्रयास करेगी। बताया कि यूनियन द्वारा प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को जनता दरबार लगाया जाएगा। मौके पर यूनियन के केंद्रीय उपाध्यक्ष भगतु रविदास, महासचिव रवीन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष नुनूचन्द महतो प्रखंड अध्यक्ष र...