ललितपुर, दिसम्बर 2 -- बानपुर। ग्राम पंचायत बिल्ला स्थित साधन सहकारी समिति के वार्षिक अधिवेशन में कारोबारी पूंजी संग आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि किसान भाई अपने सुझाव अवश्य दें और शिकायतें भी दर्ज कराएं। समिति अध्यक्ष कमला अवध बिहारी पटैरिया की अध्यक्षता में अधिवेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर समिति के सचिव हरिशंकर तिवारी ने साल भर का आय व्यय का लेखा जोखा सभी के सामने प्रस्तुत किया। इस साल समिति की कारोबारी पूंजी 30.57 लाख और निजी पूंजी 48.70 लाख रही। साल 2025 में समिति को 23.48 लाख का कृत्रिम लाभ हुआ। इस साल समिति लाभ की स्थिति में रही। इस मौके पर बिल्ला साधन सहकारी समिति की अध्यक्ष कमला अवध बिहारी पटैरिया ने कहा कि यह सोसायटी आपसी सहयोग से चलने वाली समिति है। उन्होंने कहा कि सभी किसान भाई अपने स...