लखनऊ, नवम्बर 14 -- माल, संवाददाता। माल के अऊमऊ गांव में मनरेगा में भ्रष्टाचार की शिकायत पर ग्राम प्रधान समेत 10 लोगों ने किसान भाइयों पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडों से उन्हें जमकर पीटा। इस मामले में ग्राम प्रधान समेत 10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। किसान विजय के मुताबिक कुछ दिन पूर्व उन्होंने और उनके भाई ने ग्राम पंचायत में हुए मनरेगा कामों में धांधली और भ्रष्टाचार की शिकायत उच्चाधिकारियों से की थी। इस पर अधिकारियों ने शुक्रवार दोपहर मौका मुआयना किया था। वह दोनों भाई मौके पर खड़े थे। इस बीच ग्राम प्रधान उसके साथी छुटके, विश्वनाथ, अभिषेक, राजू और पांच अज्ञात ने हमला बोल दिया। हमले के दौरान लाठी डंडों से जमकर पीटा। शोर सुनकर पत्नी रिंकी बचाव में दौड़ी तो वह भी घायल हो गई। हमलावरों ने मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। इंस्पेक्टर नवाब अहमद ने बताया ...