हरिद्वार, अगस्त 21 -- हरिद्वार, संवाददाता। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष विजय कुमार शास्त्री ने कहा कि देहरादून में ऊर्जा भवन पर उनका पहले से ही धरना प्रस्तावित था। वो शांतिपूर्ण तरीके से धरने में भाग लेने के लिए जा रहे थे। टोल प्लाजा पर जबरन किसानों पर लाठियां बरसाई गई जिसमें कई किसान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध, गन्ना मूल्य बढ़ाने और ट्रैक्टरों पर लगाए गए प्रतिबंध समेत उनकी कई मांगे हैं। किसानों के हित में उनका धरना टोल प्लाजा पर ही जारी रहेगा और यहीं से आंदोलन किया जाएगा। कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती, उनका आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...