अलीगढ़, नवम्बर 9 -- किसान प्रदेश स्तर पर करेंगे आंदोलन लोधा, संवाददाता। क्षेत्र के खेरेश्वर चौराहे स्थित भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के कार्यालय पर संगठन के जिलाध्यक्ष ठा एदल सिंह चौहान के नेतृत्व में क्षेत्रीय किसानों की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाध्यक्ष ने बताया कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह के नेतृत्व में रोनीजा गांव में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना 28 जुलाई से जारी है। किसानों की लगातार उठ रही मांगों पर शासन-प्रशासन की ओर से सुनवाई न होने पर संगठन ने अब आंदोलन को और तेज करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 12 नवंबर को यमुना एक्सप्रेस-वे के फलैदा कट पर हाईवे जाम करने का एलान किया है। जिसमें किसानों की प्रमुख मांगों में यमुना एक्सप्रेस-वे परियोजना में प्रभावित किसानों को आवासीय प्लॉट दिए ज...