बिजनौर, दिसम्बर 15 -- नहटौर। ग्राम पंचायत बैरम नगर स्थित राजकीय बीज भंडार पर कृषि विभाग द्वारा किसान पाठशाला का आयोजन हुआ। जिसमे किसानों को कृषि योजनाओं के बारे में बताया गया। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि किसानों से सहफसली खेती, प्राकृतिक खेती, कृषक उत्पादक संगठन, कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। किसानों से आग्रह किया कि अपने घरेलू उपयोग हेतु सब्जी उत्पादन अवश्य करें, जिससे पोषण के साथ आय में भी वृद्धि हो सके। खंड विकास अधिकारी प्रताप सिंह ने किसानों को अधिक उत्पादन हेतु संतुलित उर्वरकों के प्रयोग की सलाह दी। किसान पाठशाला में एडीओ अमोल तोमर, सुभाष सिंह, शोभित त्यागी, सतीश, हरिओम, गजराज...