आगरा, दिसम्बर 20 -- कृषि विभाग द्वारा शनिवार को बिलराम में किसान पाठशाला का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित किसानों को दलहनी एवं तिलहनी फसलों में प्राकृतिक तथा जैविक खेती के बारे में जानकारी दी गई। इसके अलावा फॉर्मर रजिस्ट्री की उपयोगिता एवं महत्व के बारे में बताया गया। एडीओ पीपी इंद्रवीर सिंह ने कृषि क्षेत्र में ड्रोन के प्रयोग पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। बताया कि विभाग द्वारा अनुदान पर अनाज भंडारण के लिए बखारी और स्पेयर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। पीपीएस हीरेश कुमार ने जैव उर्वरक, जैव रसायन, खरपतवार नाशक, कीट और फफूंद नाशक रसायनों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर सचिव वीरपाल, धर्मेंद्र कुमार, पूरन सिंह, प्रमोद कुमार, अभिषेक कुमार, अशोक कुमार आदि किसान और क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...